हापुड़ के सदरपुर में फिर लौट आई नागिन, खेत में किसान को डंसा
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ के सदरपुर गांव में नागिन ने फिर से दस्तक दे दी है। नागिन ने इस बार खेत पर काम कर रहे एक किसान को डंसा है। इस घटना के बाद गांव में एक बार फिर से दहशत फैल गई है। नागिन के डर से अब तक आधा दर्जन परिवार गांव से पलायन भी कर चुके हैं।
पिछले कई सप्ताह से सदरपुर के लोग नागिन से खौफजदां हैं। दरअसल सांप द्वारा काटे जाने की एक के बाद एक घटनाएं हुईं तो गांव में यह चर्चा फैल गई कि कोई नागिन पूरे गांव से बदला लेना चाहती है।
इसके बाद यह बात पुलिस तक भी पहुंची। खौफजदां लोगों की बात सुनने के बाद पुलिस ने मेरठ से सपेरों को बुलवाकर इस गांव के घर-घर में बीन की धुन भी बजवाई थी ताकि नागिन को पकड़ा जा सके। कई दिन की कसरत के बाद भी कथित नागिन को पकड़ा नहीं जा सका था।
गांव वालों की इस बात पर मुहर तो नहीं लगाई जा सकती कि कोई नागिन पूरे गांव से बदला लेना चाहती है, लेकिन यह सच है कि सांप के डंसने से गांव के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार लोगों को सांप के डंसने से लोग भयभीत हो उठे थे और तभी से यह बात चर्चा में आ गई कि कोई नागिन गांव से बदला लेना चाहती है।
कथित नागिन ने अब तक छह लोगों को डंसा था। इनमें तीन की मौत हो गई थी जबकि तीन को समय पर उपचार मिलने पर बचा लिया गया था। इसके बाद कुछ दिन गांव में शांति रही थी। इसके बाद लोग सामान्य होने लगे थे, लेकिन दो दिन पहले खेत पर काम करते एक और किसान को सांप द्वारा डंस लिया गया तो लोग एक बार फिर फौफजदां हो उठे। इस किसान की भी समय पर उपचार मिलने से जान बच गई।
इस घटना के बाद कई और परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारियों में चले गए हैं, लेकिन वे लोग कहीं नहीं जा पा रहे जिनके पास पालतू पशु हैं। कुछ परिवार पहले ही गांव से पलायित हो चुके हैं। गांव में रह रहे लोग अब हर वक्त चौकन्ना रहते हैं। रास्ते चलते भी इधर उधर नजर दौड़ाते रहते हैं कि कहीं नागिन उनका इंतजार न कर रही हो।
What's Your Reaction?