सचिव ने डीएपी से भरा ट्रक ब्लैक में बेच दिया, सहकारी समिति के अध्यक्ष ने डीएम से की शिकायत

बाह। किसानों की खेती के फसल की बुवाई का समय चल रहा है। आलू, सरसों, चना, गेहूं की फसल बोने के लिए डीएपी खाद की किसानों को जरूरत पड़ रही है,  मगर उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है। 

Oct 26, 2024 - 22:35
 0  57
सचिव ने डीएपी से भरा ट्रक ब्लैक में बेच दिया, सहकारी समिति के अध्यक्ष ने डीएम से की शिकायत

बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति राजपुरा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने किसानों की समस्या और सचिव द्वारा डीएपी के ट्रक को दूसरी जगह बेचने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने डीएम को बताया है कि किसानों के वितरण को चार ट्रक डीएपी के लिए सचिव भारत सिंह और उनके द्वारा कर चेक बनाए गए थे। तीन गाड़ियों की डीएपी तो किसानों को बांटी गई, लेकिन  चौथी गाड़ी गोदाम के लिए भेजी गई, मगर वह समिति के गोदाम तक नहीं पहुंची। अध्यक्ष का आरोप है कि सचिव भारत सिंह ने डीएपी से भरे ट्रक को दूसरी जगह उतरवाकर कर ऊंची कीमत में ब्लैक में बेच दिया है। 

आरोप है कि लखनपुरा के गोदाम की डीएपी से भरा ट्रक टेढ़ीपुरा पर खड़ी करवाकर 1600 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेच दी गई। किसानों की शिकायत और समस्या को लेकर कई बार सचिव को फोन किया गया मगर फोन रिसीव नहीं किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor