विभव नगर की ओर जाने वाला मार्ग होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
आगरा। एडीए होटल अमर के सामने विभव चौक तक ख़ाली पड़े भू-भाग को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने की क़वायद में जुटेगा।
एडीए वीसी अरुन्मौली ने आज स्थल का निरीक्षण करने के दौरान ही मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि इस भू भाग के सौंदर्यीकरण के लिए जल्द ही आर्किटेक्ट नियुक्त किया जाए और अनुमानित बजट प्रस्तुत किया जाए। वीसी ने कहा कि स्थल ऐसा विकसित किया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आगरा घूमने आने वाले पर्यटक ही नहीं बल्कि स्थानीय जनता को भी एक सुखद अनुभव होगा।
एडीए वीसी ने आज शमशाबाद व फतेहाबाद रोड की सड़कों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय स्थल पर मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
वीसी ने फतेहाबाद रोड स्थित तोरा पुलिस चौकी से शमशाबाद रोड एकता पुलिस चौकी तक, बसईं पुलिस चौकी से होटल डबल ट्री हिल्टन होते हुए शमशाबाद रोड तक तथा माल रोड पर अमर होटल से प्राधिकरण द्वारा विकसित शहीद नगर योजना को जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया।
What's Your Reaction?