पुलिस ने दुकानें चेक कर देखा कि अश्लील सामग्री तो नहीं बेची जा रही

पिनाहट। आगरा के पुलिस कमिश्नर द्वारा चलवाए जा रहे ऑपरेशन डिस्ट्रॉय के तहत थाना बसई अरेला की पुलिस ने कस्बे के बाजार में जाकर दुकानों में इस बात की चेकिंग की किसी प्रकार की अश्लील साहित्य या सामग्री तो नहीं बेची जा रही।

Oct 7, 2024 - 22:36
 0  24
पुलिस ने दुकानें चेक कर देखा कि अश्लील सामग्री तो नहीं बेची जा रही

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं के अपराधों को लेकर गंभीर है। इसी के तहत मिशन शक्ति का पांचवां चरण प्रारंभ हो चुका है। 

महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में अश्लील साहित्य व अन्य सामग्री की भी भूमिका होती है। इसीलिए पुलिस कमिश्नर ने जिले भर में ऑपरेशन डिस्ट्रॉय शुरू कराया हुआ है। इसके तहत हर थाने की पुलिस दुकानों पर जाकर चेकिंग अभियान चला रही है।

थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को ऑपरेशन डिस्ट्रॉय के तहत पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के अरनोटा, स्याहीपुरा, मानिकपुरा आदि बाजारों में स्थित दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। 

इसमें यह देखा गया कि  अश्लील सीडी, डीवीडी, पुस्तकें, साहित्य सामग्री आदि तो नहीं बेची जा रहीं। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेताया कि दुकानों पर किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor