घर में तिजोरी रखने की जगह भी मायने रखती है

धन संपत्ति का महत्व अनादि काल से रहा है, लेकिन वर्तमान समय में धन संपत्ति का बेहद महत्व बढ़ गया है। हर व्यक्ति अपनी मेहनत से कमाए हुए धन की सुरक्षा चाहता है। वह यह भी चाहता है कि उसमें दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती रहे। हर व्यक्ति पैसे आभूषण मूल्यवान वस्तुएं कागजात आदि को सुरक्षित रखने के लिए तिजोरी, अलमारी, कैश बॉक्स आदि का उपयोग करता है। धन सुरक्षित भी रहे और बढ़ता भी रहे, इससे संबंधित जानकारी वास्तुशास्त्र में विस्तार से दी गई है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर की किस दिशा में धन रखने से लाभ हो सकता है और किस दिशा में रखने से हानि। 

Dec 1, 2024 - 11:55
 0
घर में तिजोरी रखने की जगह भी मायने रखती है

-वास्तुशास्त्र धन को रखने की उचित जगहें ये बताई गई हैं 

उत्तर दिशा को सर्वाधिक शुभ माना गया है, क्योंकि इस दिशा का स्वामी धन का देवता कुबेर है। 

ईशान कोण: ईशान कोण घर का उत्तर पूर्व का कोना होता है। यहां पैसा धन और आभूषण रखना घर के मुखिया के बुद्धिमान होने का सूचक है। यदि उत्तर ईशान में रखें हों तो घर की एक कन्या संतान और यह पूर्व ईशान में रखें हों तो एक पुत्र संतान बहुत बुद्धिमान और प्रसिद्ध होता है।

पूर्व दिशा: इस दिशा में घर की धन, संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है। इससे इसमें बढ़ोतरी होती रहती है। 

आग्नेय कोण: पूर्व दक्षिण के कोण को आग्नेय कोण कहा जाता है। इस दिशा में धन रखने से घटता है। घर के मुखिया की आमदनी, घर के खर्चे से कम होने के कारण कर्ज की स्थिति बनी रहती है। 

दक्षिण दिशा: इस दिशा में धन, सोना, चांदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता, परंतु बढ़ोतरी भी विशेष नहीं होती है। 

नेतृत्व कोण: दक्षिण पश्चिम के कोण को नेतृत्व कोण कहा जाता है। इस दिशा में धन, बहुमूल्य सामान और आभूषण रखे जाएं तो वे टिकते जरूर हैं, किंतु एक बात अवश्य रहती है कि यह धन और सामान गलत ढंग से कमाया हुआ होता है। 

पश्चिम दिशा: इस दिशा में धन संपत्ति और आभूषण रखे जाएं तो कुछ लाभ मिलता है, परंतु घर का मुखिया अपने मित्रों के सहयोग के बावजूद बड़ी कठिनाई के साथ धन कमा पाता है। उसके जीवन में लाभ हानि दोनों के प्रसंग समय-समय पर आते रहते हैं। 

वायव्य कोण: उत्तर पश्चिम के कोण को वायव्य कोण कहा जाता है। इस दिशा में धन रखा जाए तो आमदनी की तुलना में खर्च अधिक होता है। ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है। उस पर कर्ज का बोझ बना रहता है। 

उत्तर दिशा: धन, आभूषण जिस अलमारी में रखने हों उसे भवन के उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इस प्रकार रखने से अलमारी उत्तर दिशा की ओर खुलेगी और उसमें रखी गई नगदी  और आभूषणों में हमेशा वृद्धि होती रहेगी। उत्तर दिशा में नगदी, कपड़े और  आभूषण  इत्यादि रखना अत्यंत शुभ होता है।

तिजोरी उत्तर दिशा में खुलनी चाहिए

यदि किसी कारणवश धन संपत्ति को उत्तर दिशा में न रख सकें तो तिजोरी या अलमारी घर के किसी भी भाग में हो,  उसे दक्षिण की दीवार से सटाकर इस तरह रखना चाहिए कि वह उत्तर दिशा की ओर खुल सके। धन रखने के स्थान से संबंधित कुछ और जानकारी इस प्रकार है।

तिजोरी पर माता लक्ष्मी की ये तस्वीर लगाएं

घर की तिजोरी के पल्ले पर बैठी हुई माता लक्ष्मी जी की तस्वीर, जिसमें सूंड उठाए हुए दो हाथियों का चित्र भी हो, लगाना अत्यंत शुभ होता है। तिजोरी वाला कमरा क्रीम या हल्के क्रीम रंग का होना चाहिए।

सीढ़ियों के नीचे धन कदापि न रखें

सीढ़ियों के नीचे तिजोरी रखना शुभ नहीं होता है। सीढ़ियों या स्नानघर के सामने भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी वाले कमरे में कबाड़ या मकड़ी के जाले होने से नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है, जो परिवार की खुशहाली में बाधा पहुंचाती है।

ऐसे घरों की मालकिन होती हैं खुशहाल

घर के अंदर से देखने पर घर के आगे के भाग के दाएं हाथ की खिड़की पर स्थित कमरे में जेवर, गहने, सोने चांदी आदि के सामान विलासिता की सामग्री आदि रखे जाते हों उस घर की मालकिन को सुख-सुविधा पसंद होती है। उसे बहुत खुशियां प्राप्त होती हैं। उसका पैसा बेमतलब की वस्तुओं पर खर्च होता है। स्वास्थ्य हमेशा नरम-गरम चलता रहता है ।

ड्राइंग हाल में पैसे रखने का भी है महत्व

ड्राइंग हॉल का उपयोग शयन कक्ष और उसके किसी भाग में घर के पैसे और गहने रखने से घर के मुखिया को व्यापार और  जमीन-जायदाद के कारोबार में लाभ सरलता से प्राप्त होता है। उसे विलासिता के सुख साधनों की प्राप्ति होती है। पत्नी के साथ प्रेम में प्रगाढ़ता आती है। दोस्तों से भी संबंध मधुर रहता है। उसकी पत्नी भी अधिक संवेदनशील रहती है। इस तरह हॉल के अंदर किसी लोहे की तिजोरी में पैसा रखना अत्यंत शुभ होता है।

खाद्यान्न के कमरे में धन रखने का ये है मतलब

यदि घर के खाद्यान्न रखने के कमरे में गहने, पैसे, आभूषण,  कपड़े इत्यादि रखे जाएं या यह सामान रखने का ही एक भाग हो तो उस घर के लोग पैसे उधार देने का काम करते हैं। विलासिता की सामग्री का या बड़े सौदों का काम कर पैसा कमाते हैं।

घर में संपत्ति और भाग्य का क्षेत्र

फेंगशुई के अनुसार शयन कक्ष या तिजोरी वाले कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने में संपत्ति एवं भाग्य का क्षेत्र होता है। यह कोना कभी भी कटा हुआ नहीं होना चाहिए। यहां पर धातु की कोई चीज रखना या लटकाना धन की वृद्धि में सहायक होती है।

-डॉ. अरविन्द मिश्रा 
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद 
भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान 
संजय प्लेस आगरा 
परामर्श समय: दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक।
संपर्क सूत्र : 9412343560

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor