केबल डालते समय तोड़ दी पाइप लाइन,  सप्लाई तो ठप हुई ही, गंगाजल भी व्यर्थ बह रहा

आगरा। वार्ड 42 राहुल नगर के अन्तर्गत स्थित नंदनपुरम में अंडरग्राउंड केबल डालते समय कार्यदायी संस्था ने गंगाजल सप्लाई करने वाली एक पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी वजह से दो दिन से पानी की सप्लाई ठप होने के साथ ही रोजाना हजारों लीटर गंगाजल नालियों में बह रहा है। 

Nov 12, 2024 - 19:31
 0  93
केबल डालते समय तोड़ दी पाइप लाइन,  सप्लाई तो ठप हुई ही, गंगाजल भी व्यर्थ बह रहा
नगर निगम में मंगलवार को संभव दिवस में जन सुनवाई करते नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल।

- नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता को मामले की जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश

एक क्षेत्रीय नागरिक ने मंगलवार को नगर निगम में आयोजित संभव दिवस में इसकी शिकायत करते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नगरायुक्त ने मामले में मुख्य अभियंता निर्माण को मामले की जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

य़ह शिकायत कपिल वाजपेयी ने की। संभव दिवस में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि नंदनपुरम मोड़, पश्चिमपुरी में कार्यदायी संस्था ने बिना अनुमति अंडरग्राउंड केबल डालने का काम किया। इससे पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त हो गई। दो दिन से स्थानीय नागरिकों को गंगाजल नहीं मिल पा रहा है। 

संभव दिवस में मंगलवार को 11 लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सूर्य नगर हनुमान मंदिर चौराहा के सिविल कोर्ट निवासी राजनकिशोर ने नाले की सफाई कराने, एफ ब्लॉक गायत्री मोड़ शास्त्रीपुरम निवासी बॉबी ने सीवर लाइन समस्या और सड़क से पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

खतैना, लोहामंडी निवासी निधि सिंह ने निजी कंपनी द्वारा डाली गई सीवर की समस्या और देवेश कुमार पाठक ने अंसल कोर्टयार्ड दहतोरा शास्त्रीपुरम ने आवासों में गंगाजल की सप्लाई न होने की शिकायत की जिस पर नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। 

पाइप लाइन टूटने के कारण सड़क पर भरा गंगाजल और पानी से क्षतिग्रस्त हो रही सड़क।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor