सैफ की स्पाइन के पास फंसा चाकू का टुकड़ा ऒपरेशन कर निकाला गया, अब खतरे से बाहर
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर उन्हीं के आवास पर बीती रात ढाई बजे हुए हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी कर निकाल दिया गया है। अभिनेता की हालत अब खतरे से बाहर है।
-मुंबई पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए, घर की मेड का स्टेटमेंट ले रही पुलिस
लीलावती अस्पताल के डॊक्टरों ने मीडिया को यह जानकारी दी। डॊक्टरों के अनुसार सैफ अली खान की स्पाइन के पास चाकू का एक ढाई इंच का पीस फंसा हुआ था, जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची। स्पाइन के फंसे चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए बड़ी सर्जरी करनी पड़ी। डॊक्टरों के मुताबिक सैफ अली खान को चाकू के वार से शरीर पर दो जगह गंभीर चोटें पहुंची हैं, लेकिन अब वे पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और जल्द रिकवरी कर लेंगे। डॊक्टरों ने अभी अगले 24 घंटे तक सैफ को आईसीयू में ही रखने की बात कही है।
इधर मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौका मुआयना कर चुके हैं। पुलिस ने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने उस बिल्डिंग का सीसीटीवी भी चेक किया, जिसमें सैफ अली खान रहते हैं। दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज में मेन गेट से कोई संदिग्ध आते हुए नहीं दिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही घर में घुस चुका था।
पुलिस सैफ अली खाने की मेड को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई है। रात में जिस समय सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था, उस समय घर की मेड ने ही अज्ञात शख्श को देखकर शोर मचाया था और तभी शैफ अली खान उस घर में उस जगह पहुंचे थे जहां अज्ञात शख्श आया हुआ था।
What's Your Reaction?