तीन बार पाकिस्तान जाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले चुका है सुखवीर सिंह बादल पर हमला करने वाला

बुधवार को स्वर्णमंदिर के गेट पर सुखवीर सिंह बादल पर हमले करने वाला नारायण सिंह चौड़ा तीन बार पाकिस्तान जा चुका है तथा उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग आईएसआई से ली है।

Dec 5, 2024 - 15:50
 0
तीन बार पाकिस्तान जाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले चुका है सुखवीर सिंह बादल पर हमला करने वाला

अमृतसर। सुखवीर सिंह बादल पर विगत दिवस हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ चल रही है। पता चला है कि नारायण सिंह चौड़ा तीन बार पाकिस्तान जा चुका है तथा उसने आईएसआई से हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी। उस पर 1984 से अबतक 21 मुकदमे चल रहे हैं जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं।  


डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर ने जांच एजेंसियों को बताया है कि चौड़ा ने घर से चलते समय उनसे कहा था कि वह किसी की बरसी में शामिल होने के लिए अमृतसर जा रहा है। पत्नी ने बताया कि उसे चौड़ा की योजना की भनक तक नहीं थी। चौड़ा सुबह सात बजे डेरा बाबा नानक स्थित अपने घर से अमृतसर के लिए निकला था।

 
अकाली दल के नेताओं ने बादल पर हुए हमले में विदेशी ताकतों का हाथ बताया है तथा एनआईए से इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।   

ज्ञात हो कि सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को उस वक्त गोली चली जब वह गोल्डन टेंपल के बाहर सजा काट रहे थे। उनकी सुरक्षा में तैनात सादे कपड़ों में तैनात जवानों की तत्परता से इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई।

हमले के तुरंत बाद नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक चौड़ा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा भी मारा और कुछ सामिग्री जांच के लिए अपने साथ ले गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow