सुबह-सुबह शहर का मुआयना करने निकलीं मेयर
आगरा। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह मंगलवार को सुबह-सुबह शहर का निरीक्षण करने निकलीं तो उन्हें तमाम जगहों पर नागरिक समस्याएं नजर आईं। नगर निगम के अफसरों को जानकारी मिली तो वे भी मेयर के पास पहुंच गए।
महापौर ने भगवान टॊकीज चौराहा, दयालबाग और सरला बाग में पहुंचीं। भगवान टाकीज चौराहे पर उन्हें शराब के ठेकों के आगे गंदगी दिखी तो जिम्मेदारों को फटकारा। यहीं पर फ्लाईओवर के नीचे क्षतिग्रस्त फुटपाथ को रिपेयर कराने और उचित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
सरलाबाग में क्षेत्रीय पार्षद व लोगों ने महापौर क्षेत्र की समस्याएं बताईं। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि ये समस्याएं तत्काल दूर करें। उन्होंने लोगों से कहा कि जहां भी विकास कार्य रुके हुए हैं या अधूरे पड़े हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा। निरीक्षण सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह, जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह आदि साथ रहे।
इधर नगर निगम आईजीआरएस पर की गई एक शिकायत को संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन दल ने भावना एस्टेट के पास नाले से जेसीबी की सहायता से चार खोखों को ध्वस्त किया। गांधी नगर में भी दो दर्जन से अधिक खोखों को हटवाया गया।
फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के तहत फतेहाबाद सौ फुटा रोड पर कबाड़ का काम करने वाले तीन दुकानदारों का चालान किया गया। इन पर जुर्माना भी लगाया गया।
What's Your Reaction?