शादी की हड़बड़ी में गड़बड़ी कर बैठा प्रेमी युगल  

बरेली। वे दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं। अभी नाबालिग हैं, इसलिए शादी में अड़चन आ रही थी। इस नाबालिग प्रेमी युगल को शादी की इतनी जल्दी थी कि खुद को बालिग ठहराने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करा लिए और हाईकोर्ट जा पहुंचे। हाईकोर्ट ने बरेली पुलिस से दस्तावेजों की जांच कराई तो दोनों की पोल खुल गई। पुलिस की जांच में दोनों के दस्तावेज हाईकोर्ट असली नहीं बल्कि कूटरचित पाए गए। पुलिस ने जब हाईकोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की तो न्यायालय ने नाबालिग प्रेमी युगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

Dec 13, 2024 - 14:55
 0
शादी की हड़बड़ी में गड़बड़ी कर बैठा प्रेमी युगल   

-नाबालिग लड़का-लड़की फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर शादी के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए

-हाईकोर्ट के आदेश पर सर्टिफिकेट्स की जांच हुई तो फेक निकले, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

मामला बरेली के फरीदपुर से जुड़ा हुआ है। यहां के किशोर और किशोरी शादी करना चाहते हैं, लेकिन इनकी उम्र शादी में रुकावट बन रही है। इस रुकावट को दूर करने के लिए दोनों ने कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) तैयार करवाए और हाईकोर्ट में शादी के लिए आवेदन कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना कैंट में इस प्रेमी युगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों ने अपनी शादी के लिए जो बर्थ सर्टिफिकेट हाईकोर्ट में दाखिल किए थे, वे जांच में नकली निकले हैं।

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने यह भी कहा कि उन्होंने निर्देश जारी किए है कि जो जो नाबालिग फर्जी प्रमाण पत्रों का सहारा लेते हैं और वे लोग जो इस फर्जीवाड़े में सहयोग करते हैं, उन सभी पर एफआईआर दर्ज करेंगे। अगर कोई ऐसा संगठित गैंग सामने आता हैं तो उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की भी जाएगी।

 

गौरतलब है कि बरेली में अब तक इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब उस गैंग की तलाश कर रही है जो कूटरचित दस्तावेज तैयार करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor