कंगना रनौत के मामले में सुनवाई अब दो अप्रैल को होगी
आगरा। अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के मामले में आज स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में न तो कंगना रनौत हाजिर हुईं और न ही उनकी अधिवक्ता

अनुसूया चौधरी पहुंचीं। कंगना की ओर से स्थानीय अधिवक्ता हिम्मत सिंह राजपूत कोर्ट में हाजिर हुए।
कंगना के अधिवक्ता हिम्मत सिंह ने वादी अधिवक्ता से जवाब के लिए वाद पत्र की कॉपी मांगी। वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने वाद पत्र एवं संलग्न अन्य प्रपत्रों की कॉपी उन्हें उपलब्ध कराईं। इसके बाद कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए 2 अप्रैल 2025 की तिथि नियत कर दी।
वहीं वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने स्थानीय अधिवक्ता के वकालतनामा के साथ कंगना रनौत के आधार कार्ड की कॉपी और कंगना के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत न करने पर लिखित आपत्ति प्रस्तुत की। इसमें उन्होंने कहा कि जो वकालतनामा कंगना की ओर से प्रस्तुत किया गया है, उस पर हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं या नहीं किए हैं, इस बाबत विपक्षी अधिवक्ता अपना स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं। कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने एवं उक्त प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 2 अप्रैल 20 25 की तिथि नियत कर दी।