प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले पुलिस के घोड़ों की भी सेहत जांची जा रही
बरेली। प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था में घुडसवार पुलिस भी रहेगी। इसके लिए स्वस्थ घोड़ों का चयन किया जा रहा है। मुरादाबाद और सीतापुर में से स्वस्थ घोड़े भेजे जायेंगे। इसी क्रम में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर (बरेली) के वैज्ञानिकों की टीम ने घोड़ों की सेहत का परीक्षण शुरू कर दिया है।
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वन्य जीव प्रभार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि उनके नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने मुरादाबाद में घोड़ों की सेहत की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा स्वस्थ घोड़ों को महाकुंभ प्रयागराज भेजने की है। सरकार चाहती है कि वैज्ञानिकों की टीम द्वारा स्वस्थ घोषित किए गए सेहतमंद घोड़े ही प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचाए जाएं।
डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि बीते माह सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 62 घोड़े खरीदकर लाए गए थे। इसमें से कुछ पीटीसी कानपुर, पीटीएस मुरादाबाद भेजे गए। एक घोड़ी की मौत के बाद आईवीआरआई विशेषज्ञ को जांच के लिए सीतापुर बुलाया गया था। जांच में 24 घोड़ों की उम्र ज्यादा प्रतीत हुई। चार घोड़े अक्षम दिखे। सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से प्रयागराज महाकुंभ को जाने वाले घोड़े पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार के विशेषज्ञों ने प्रयागराज महाकुंभ में भेजे जाने वाले घोड़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का सुझाव दिया था। इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ जा रहे घोड़ों की सेहत की जांच को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर (बरेली) के निदेशक को पत्र लिखा था।
What's Your Reaction?