किराये पर ऒटो लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था गैंग, चार दबोचे
आगरा। आगरा पुलिस ने कमला नगर इलाके में खाली पड़े घरों की पहचान कर उनमें चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन मोबाइल फोन, ताला तोड़ने के उपकरण, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो रिक्शा और कुछ नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में घरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस चोरों की तलाश में सक्रिय थी। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कमल, शाहिद, आफताब और सुरेश चंद्र नामक चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आगरा के निवासी हैं, जबकि एक हाथरस का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह दिन के समय ऑटो रिक्शा से घूमकर बंद पड़े घरों की रेकी करता था। फिर रात के अंधेरे में उन घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किए गए सामान को ऑटो में रखकर वे फरार हो जाते थे। इन शातिर चोरों ने ऑटो रिक्शा किराए पर लिया था। पुलिस का कहना है कि ये पहले भी शहर में कई चोरियां कर चुके हैं और गिरफ्तारी से पहले भी एक और चोरी की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए सभी चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें अफताब उर्फ गुड्डू पर सबसे ज्यादा, लगभग 10 मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। वहीं, कमल जैन पर एक, शाहिद पर एक और सुरेश चंद्र पर दो मुकदमे दर्ज हैं।