पहली धमकी का पता नहीं चल पाया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की दूसरी धमकी मिल गई

  आगरा। ताजमहल के बाद आज दुबारा से खेरिया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी ने खलबली मचा दी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले एयरपोर्ट, फिर ताजमहल और अब फिर से एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए दी गई हैं। धमकी देने वाले ये काम इतने शातिराना अंदाज में कर रहे हैं कि जांच ऐजेंसियां उन तक पहुंच नहीं पा रहीं।

Dec 9, 2024 - 16:35
 0
पहली धमकी का पता नहीं चल पाया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की दूसरी धमकी मिल गई

ताज की तरह आज सीआईएसएफ को धमकी भरा ई-मेल मिला। इसके मिलते ही सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया। एयरपोर्ट पर चेकिंग को और कड़ा कर दिया गया है। शाहगंज पुलिस साइबर टीम की मदद से ई-मेल भेजने वाले की खोज में जुट गई है।

 

गौरतलब है कि ताज में बम फटने की धमकी देने वाले शरारती तत्व को पुलिस खोज नहीं पाई थी कि आज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी आ गई।

SP_Singh AURGURU Editor