परिवार शादी में गया था, चोर घर से 20 लाख की ज्वेलरी ले उड़े
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के नगला परसोती में चोरों ने सूने घर को साफ कर दिया। परिवार मकान को बंद कर शादी में गया हुआ था। चोर 20 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकदी ले उड़े।
-सदर के नगला परसोती में हुई चोरी की वारदात, 50 हजार कैश भी ले गए
घर के स्वामी हरीश सिंह पुत्र गुलाब सिंह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे और घर का ताला लगा कर गए थे। चोरों ने मौका पाकर घर में चोरी की और लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए। हरीश सिंह अपने परिवार के साथ कल शाम चार बजे घर से निकले थे।
रात को तीन बजे लौटे तो देखा कि घर ताला टूटा पड़ा है। अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। घर में रखे 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात और 50 हजार नकद चोर ले गए। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने छत से घर में प्रवेश किया। उन्होंने लकड़ी का एक दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।
घर में चोरी की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?