आगरावासियों के सपने को पंख लगेंगे 26 सितंबर को, सिविल एंकलेव से जुड़ेंगे जयपुर, ग्वालियर और दिल्ली हाइवे

आगरा।आगरावासियों की लंबे समय से चली आ रही सिविल एयरपोर्ट की माँग को अब पंख लगने जा रहे हैं।

Sep 15, 2024 - 19:25
 0  26
आगरावासियों के सपने को पंख लगेंगे 26 सितंबर को, सिविल एंकलेव से जुड़ेंगे जयपुर, ग्वालियर और दिल्ली हाइवे

26 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी सिविल टर्मिनल के प्रथम चरण का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम स्थल से समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में आगरा के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने समारोह की तैयारियाँ शुरू का दी है। इधर वर्ष 2016 से सिविल टर्मिनल के लिए लगातार संघर्षरत सिविल सोसाइटी को शिलान्यास के बाद भी काम में तेज़ी आने में संदेह है।

ग़ौरतलब है कि आगरावासी लंबे समय से आगरा में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की माँग करते चले आ रहे हैं। लोकसभा व विधानसभा चुनावों में यह प्रमुख मुद्दा भी बनता रहा। वर्ष 2016 से सिविल सोसाइटी के अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद शिरोमणि सिंह और वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने सरकार से लेकर विभिन्न मंचों तक इसके लिए संघर्ष किया। अंत में सरकार ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो नहीं पर सिविल टर्मिनल के निर्माण को हरि झंडी दे दी। 

एनओसी को क़वायद

सिविल टर्मिनल निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य एनओसी के लिए तमाम क़वायद करनी पड़ी। 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद सुप्रीम कोर्ट और पर्यावरण मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल गई पर अथारिटी ने कार्य को शुरू कराने की गति नहीं दी। अथारिटी 92 एकड़ जमीन के और अधिग्रहण के लिए अनुमति का इंतज़ार कर रही थी। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की भागदौड़ के बाद सरकार से प्रथम चरण के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान होते ही कार्य ने अब गति पकड़ ली है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने बाद अब शिलान्यास की तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं। 

टर्मिनल को बनेंगे नये मार्ग भी

सिविल टर्मिनल के लिए अजीत नगर तिराहे से धनौली की ओर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होगा। साथ ही टर्मिनल पर सुगमता से पहुँचने के लिए जयपुर, ग्वालियर व दिल्ली हाइवे के लिए अलग से सड़क बनाई जाएगी।

145 एकड़ में बनेगा सिविल टर्मिनल 

 सिविल टर्मिनल 145 एकड़ में लगभग दो साल में बनकर तैयार होगा।सिविल एन्क्लेव का टर्मिनल भवन 34,346 वर्ग मीटर में फैला हुआ होगा। इसकी पीक ऑवर में 1400 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। टर्मिनल में चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे। रनवे की लंबाई 800 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। यह परियोजना आगरा में हवाई यातायात को बढ़ावा देने और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow