रोटरी क्लब की कार्यशाला में राजमिस्त्रियों को बताईं निर्माण की बारीकियां

आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने नालंदा क्राउन में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन कर निर्माण स्थलों पर काम कर रहे राजमिस्त्रियों और अन्य निर्माण कार्य करने वालों की प्रतिभा को निखारा। इस दौरान विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि मकानों में आने वाली सीलन की समस्या का कैसे समाधान हो सकता है।

Jan 17, 2025 - 22:03
 0
रोटरी क्लब की कार्यशाला में राजमिस्त्रियों को बताईं निर्माण की बारीकियां
रोटरी क्लब ऒफ आगरा की नालंदा क्राउन में हुई कार्यशाला में मौजूद वरिष्ठ आर्किटेक्ट सीएस गुप्ता, आर्किटेक्ट किरण गुप्ता और इंजीनियर प्रदीप मित्तल, क्लब की अध्यक्ष नम्रता पणिकर एवं अन्य।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आगरा के वरिष्ठ आर्किटेक्ट सीएस गुप्ता, आर्किटेक्ट किरण गुप्ता और इंजीनियर प्रदीप मित्तल मौजूद रहे। इन सभी ने निर्माण कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली तकनीकों और सावधानियों पर चर्चा की, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

कार्यशाला में अधिकतर सवाल सीलन की समस्या को लेकर थे। इस पर आर्किटेक्ट सीएस गुप्ता ने बताया कि 200-500 साल पुराने निर्माणों में सीलन की समस्या नहीं होती थी। आज के समय में उन्नत संसाधन होने के बावजूद सीलन की समस्या आम हो गई है। इसका मुख्य कारण सही निर्माण सामग्री का न होना नहीं, बल्कि सही निर्माण तकनीकों का उपयोग न करना है।

इंजीनियर प्रदीप मित्तल ने सीलन के समाधान और उसे रोकने के उपायों पर चर्चा की। आर्किटेक्ट किरण गुप्ता ने निर्माण स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं और उनकी रोकथाम के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को हेलमेट पहनने और ऊंचाई पर काम करते समय हार्नेस बेल्ट का उपयोग करने का आग्रह किया।

रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि उनका क्लब समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रहा है। इस कार्यशाला का उद्देश्य निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मिस्त्रियों के कौशल को निखारना था।

कार्यक्रम का संचालन व्यावसायिक सेवा निदेशक रोटेरियन राधे श्याम शर्मा ने किया। उन्होंने मुख्य वक्ताओं का पटका पहनाकर सम्मान किया। सचिव इंजीनियर आशीष अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रोटेरियन संजना शर्मा और रोटेरियन मनोज आर. कुमार भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor