ह्रदयाघात से युवा दरोगा की मौत, हिल गया महकमा
आगरा। कम उम्र में हार्ट अटैक की घटनाएं लोगों को बैचेन कर रही हैं। अभी कुछ दिन पहले आगरा में रहने वाले शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत को लोग अभी भुला ही नहीं पाए थे कि देर रात थाना एत्माद्दौला में तैनात 35 वर्षीय दरोगा अमित कुमार यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत ने सभी को हिला दिया है।
बताया जाता है कि दरोगा अमित कुमार अपने आवास पर सो रहे थे और सोते में ही उनकी मौत हो गई। अमित कुमार 2019 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे। दरोगा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिसकर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। युवावस्था में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाएं लोगों को परेशान कर रही हैं।
What's Your Reaction?