अंत्येष्टि न करने का फैसला वापस लिया, सुबह हुआ लोकेश का दाह संस्कार
आगरा। विगत 13 मार्च को गैलाना रोड पर बेकाबू फॊरच्यूनर की टक्कर से घायल हुए लोकेश बघेल की मौत के बाद परिवारीजनों ने मुआवजा न मिलने तक अंत्येष्टि नहीं करने का फैसला वापस ले लिया। आज सुबह गमगीन माहौल में गांव में ही लोकेश बघेल की अंत्येष्टि कर दी गई।

पुलिस की कोशिश थी कि जल्दी से जल्दी लोकेश के शव का अंतिम संस्कार हो जाए, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने मुआवजे की मांग उठा दी। और लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए ऐलान कर दिया कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता, वे लोकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव वालों की यह भी मांग थी कि कई लोगों को फॊरच्यूनर से रौंदने वाले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
गांव में देर रात पुलिस लोगों को अंत्येष्टि के लिए मनाती रही, लेकिन लोग लोकेश की अंत्येष्टि के लिए तैयार नहीं हुए थे। इसके बाद पुलिस ने भी हार मान ली थी। इधर गांव वालों के पास कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। लोकेश के पार्थिव शरीर के खराब होते देख परिवारीजनों ने आज सुबह उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। सुबह गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई।