एक्सप्रेस वे पर देर रात हुए हादसे में मृतक संख्या पांच हुई, खड़े डंपर में जा घुसी थी बस, 18 घायल हुए थे
शिकोहाबाद। फिरोजाबाद जिले में सुबह के भीषण सड़क हादसे से लोग उबरे भी नहीं थे कि रात में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ। मुंडन करवाकर मथुरा से लखनऊ लौट रहे लोगों की बस एक्सप्रेस वे पर डंपर से जा टकराई, जिससे मौके पर ही महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं 18 लोग घायल हुए थे जिनमें से दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, उनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर है। नसीरपुर क्षेत्र में कल ही यह दूसरा सड़क हादसा था। सुबह के हादसे में दमन के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।
-नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, घायलों में से सात लोगों की हालत गंभीर
बच्चे का मुंडन कराकर मथुरा से लौट रहा था लखनऊ का परिवार
कल सुबह दमन के श्रद्धालुओं का ट्रैवलर इसी क्षेत्र में हुआ था हादसे का शिकार, तीन की जान गई थी
शुक्रवार को लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात 10:30 बजे करीब थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 49 पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में टूरिस्ट बस के चालक को झपकी आ गई। इसके चलते बस एक्सप्रेस वे पर खड़े हुए डंपर में पीछे से जा घुसी। इस घटना में मौके कर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। दो की मौत अ
अस्पताल में हुई, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज पहुंच गए थे।
ये हैं घायलों के नाम
नीता (42) निवासी मोहद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन,
रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (09) पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इसकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना, लखनऊ दुर्गागंज, इसकी नातिन आरोही (1.5) वर्ष, रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ है।
What's Your Reaction?