एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन की कमान अध्यक्ष एसएन गर्ग और सचिव अनिल वर्मा के हाथों में
आगरा। पेंशनर्स दिवस पर आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन की आगरा इकाई ने वार्षिक साधारण सभा का आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन पर किया। स्टेट बैंक के 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 35 पेंशनर्स का सम्मान किया गया।
पेंशनर्स एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव मुरारी लाल खंडेलवाल ने बताया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेंशनर्स के वर्षों से लम्बित वित्तीय मामलों को प्राथमिकता पर सुलझाया जा रहा है। लेकिन विभिन्न कोर्टस में बहुत वर्षों से लम्बित अनेक केसेज के कारण बहुत सारी समस्याएं अभी बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सकारात्मक व्यवहार के कारण कोर्ट की कार्यवाही में भी गति आई है।
पेंशनर्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल वर्मा ने 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनर्स को एक्सग्रेशिया का भुगतान प्रारम्भ करने के लिए सरकार और बैंक प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व साधारण सभा का शुभारंभ करते हुए संरक्षक वीके गुप्ता, अध्यक्ष अनिल वर्मा, सचिव मुरारी लाल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मेघ सिंह, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, बिशन कुमार जैन, वीएस वरूण ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।
सभा के अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी पीसी अग्रवाल द्वारा द्विवर्षीय चुनाव संपन्न करवाए गए। अध्यक्ष एसएन गर्ग, उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना तथा हर प्रसाद और सचिव अनिल कुमार वर्मा को चुना गया। सतिव महेन्द्रू, ज्वाइंट सेक्रेटरी; सरिता शर्मा सहायक कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र गुप्ता, सहायक सचिव; राकेश कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष एवं वीके तिवारी संगठन सचिव निर्विरोध निवार्चित हुए।धन्यवाद ज्ञापन नव निर्वाचित अध्यक्ष एसएन गर्ग ने किया। संचालन वीके तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मेघ सिंह, यूसी केन, सुमन अग्रवाल, जीडी खंडेलवाल, नन्द नन्दन गर्ग, हरीश गोयल, केएम मित्तल, एनडी असवानी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?