एक्मा के होली मिलन समारोह में उड़ा प्रेम एवं सौहार्द का रंग
आगरा। होली के बाद भी शहर में होली मिलन समारोहों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को आगरा क्लॊथ मर्केंटाइल एसोसिएशन और कर्मयोगी एन्क्लेव वैलफेयर सोसाइटी ने होली मिलन समारोह आयोजित किए।

आगरा क्लाथ मर्केंटाइल एसोसिएशन (एक्मा) ने आगरा किले के सामने स्थित श्री रामलीला मैदान के श्रीराम हनुमान मन्दिर में होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में प्रेम व सौहार्द का रंग उड़ा। व्यवसाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनायें दीं। सदस्यों के अलावा कपड़ा कारोबार से जुड़े एजेंट, बिल्टी दलाल और मुकादमों ने भी समारोह में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष माधव अग्रवाल, बृज किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल, महासचिव संजय अग्रवाल, मंत्री राजीव गुप्ता, विष्णु जैन और मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल मौजूद रहे।
कर्मयोगी में होली के रंग अपनों के संग
कर्मयोगी एन्क्लेव वैलफेयर सोसायटी, कमला नगर की ओर से सोसाइटी कार्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुरुष, महिलाओं व बच्चों ने जमकर होली खेली। होली के गीतों पर लोग खूब थिरके। इस मौके पर खानपान के स्टाल भी लगाये गये थे। अध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव संजय गुप्ता, पार्षद कंचन बंसल, डीसी गोयल, संचित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल (तोती भाई) व नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति मुख्य रही।