तेजस के जांबाजों ने किया कैप्टन शुभम गुप्ता चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा
आगरा। दूधिया रोशनी में कुबेरपुर स्थित कैप्टन अनेक सिंह क्रिकेट अकेडमी पर डे-नाइट कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। फाइनल मैच तेजस और मार्कोस कमांडो के बीच खेला गया, जिसे तेजस के जाबांजो ने 65 रन से जीत लिया।
![तेजस के जांबाजों ने किया कैप्टन शुभम गुप्ता चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा](https://www.aurguru.com/uploads/images/202502/image_870x_67aa3156bf684.jpg)
-तेजस ने 65 रनो से मार्कोस कमांडो को हराकर जीता मैच
मार्कोस कमांडो की टीम ने टॉस जीतकर तेजस की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फाइनल मैच में तेजस की ओर से बल्लेबाजी करने आये सुमित धाकड़ ने अपने बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 61 रन बनाये तो मोहित पांडेय ने भी 8 चौके और 2 छक्के लगा कर 54 रन की शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 261 रन बनाये। मार्कोस कमांडो की ओर से गेंदबाजी में राहुल सिंह और आनंद सिंह ने 2-2 विकेट झटक लिए ।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्कोस कमांडो 20 ओवर में 8 विकट खोकर अक्की के 100 रन और अनुज लवानिया के 30 रन के सहयोग से कुल 196 रन ही बना पायी और मैच हार गयी। तेजस की ओर से सचिन ने 3 और शोभित 2 विकेट लिए। तेजस ने 65 रन से फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। इनाम की 21 हज़ार की राशि गोल्ड जिम के निदेशक मनोज यादव और हेयर मास्टर की निदेशक रूबी शर्मा ने दी।
मैच में विजेता घोषित होते ही पूरा मैदान कैप्टन शुभम गुप्ता अमर रहे के नारे से गूंज उठा। तेजस के जांबाज खिलाड़ियों को शुभम गुप्ता के भाई ऋषभ गुप्ता और उनके चाचा एमपी गुप्ता ने पुरुस्कृत किया। पुरुस्कार वितरण के दौरान प्लेयर ऑफ़ द मैच सचिन और प्लेयर ऑफ़ सीरीज रवि चौधरी को चुना गया। मैच की कमेंट्री नरेंद्र शर्मा, अंपायरिंग अतुल सोलंकी व असीम पाल और स्कोरिंग विवेक चौधरी ने की। इस अवसर पर सचिव मनोज यादव, रूबी शर्मा, सनी मेहरा, विवेक भारद्वाज, दीपक अग्रवाल, केके त्यागी आदि मौजूद रहे।