लखीमपुर खीरी में दो दिन से गायब दलित किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला

लखीमपुर खीरी। जिले के एक गांव में कई दिन से लापता एक दलित किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला है। शव मृतका के घर से कुछ दूरी पर एक खेत में पेड़ की डाली से लटका हुआ था। परिवार को बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का संदेह है।

Mar 19, 2025 - 17:07
 0
लखीमपुर खीरी में दो दिन से गायब दलित किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला

दलित किशोरी से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रदेश की राजनीति गर्मा सकती है। मृतका की उम्र 13-14 बताई जा रही है। मजदूर परिवार की यह बेटी दो दिन पहले 17 मार्च को तब लापता हो गई थी जब उसके माता-पिता काम पर गये हुए थे। लौटकर आने पर उन्हें अपनी बेटी घर पर नहीं मिली। माता-पिता अपने स्तर से ही बालिका की खोजबीन में लगे रहे। आज गांव के ही किसी व्यक्ति ने एक खेत में पेड़ की डाली से लटकी हालत में बालिका का शव देखा तो परिवार को सूचना दी। 

लड़की का शव मिलने से गांव ही नहीं, आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आ गई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर साक्ष्य संकलन कराए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। माना जा रहा है कि बालिका की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया।

यह मामला यूपी की राजनीति को गर्मा सकता है क्योंकि मृतका दलित वर्ग से है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस मामले में प्रदेश की योगी सरकार को घेर सकते हैं। इसी आशंका पर पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह मामला सरकार के लिए मुसीबत न बन सके।