कोठी मीना बाज़ार में लगेगा पटाखों का सबसे बड़ा बाज़ार

आगरा। आज से 17 वें दिन दीपावली का त्यौहार है। घरों में साफ- सफाई का दौर चल रहा है तो बच्चे उस दिन पटाखे चलाने को लालायित बैठे हैं। शहर में पटाखों का सबसे बड़ा बाज़ार कोठी मीना बाज़ार में लगेगा। पुलिस कमिश्नरेट इसके लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करेगा।

Oct 14, 2024 - 22:00
 0  90
कोठी मीना बाज़ार में लगेगा पटाखों का सबसे बड़ा बाज़ार

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि दीपावली का त्यौहार  एक नवम्बर को मनाया जायेगा। अस्थायी हरित आतिशबाजी की कुल 338 दुकानों हेतु अल्पकालिक अवधि के लिये अस्थायी आतिशबाजी लाइसेंस 29 अक्तूबर से 2 नवम्बर की अवधि के लिये जारी किये जाएंगे। लाइसेंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

उन्होंने बताया कि कोठी मीना बाज़ार में 100, जीआईसी मैदान पर 35, सेक्टर 11 व 15 के पार्क मे 50, बैपटिस्ट प हायर सेकेन्ड्री स्कूल के खाली मैदान पर 15, कम्पनी गार्डन में 17, तालाब किनारे रूनकता में 20, बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह के मैदान में 06, सदर बाज़ार क्षेत्र के शक्ति नगर के खाली मैदान में 15 तथा मेहताबाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में 80 अस्थाई लाइसेंस धारियों द्वारा दुकानें लगाई जा सकेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor