पुलिस के रवैये ने गैलाना के लोगों को हाईवे जाम करने के लिए मजबूर किया

आगरा। सिकंदरा क्षेत्र के गैलाना के लोकेश बघेल की मौत को लेकर लोग हाईवे जाम करने के लिए मजबूर हो गये थे। थाना पुलिस की असंवेदनशीलता और अभद्र व्यवहार से आहत होकर लोगों ने जाम लगाया था। जाम लगने के बाद बैकफुट पर आई पुलिस लोगों की मिन्नतें कर रही थी, लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे। बाद में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने पर ही जाम खुल सका।

Mar 19, 2025 - 22:20
Mar 19, 2025 - 22:23
 0
पुलिस के रवैये ने गैलाना के लोगों को हाईवे जाम करने के लिए मजबूर किया
सिकंदरा क्षेत्र में बुधवार को हाईवे पर लगा जाम।

विगत 13 मार्च को गैलाना रोड पर बेकाबू फॊरच्यूनर की टक्कर से लोकेश समेत पांच लोग घायल हुए थे। पुलिस ने पहले दिन से ही इस मामले को बेहद हल्केपन से लिया। यह मामला हिट एंड रन का था और पुलिस इसे पहले दिन से ही सामान्य दुर्घटना के रूप में ले रही थी। यही वजह थी कि घटना वाले दिन सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने थाने में कहा तो मौके पर दो सिपाही पहुंच गए। इस पर विधायक ने डीसीपी सिटी को बताया तब मौके पर थाने के दरोगा आदि पहुंचे। 

पुलिस ने इसके बाद भी घायलों के प्रति संवेदनशील रवैया नहीं दिखाया। कायदे से उसी दिन सभी घायलों का मेडिकल हो जाना चाहिए था, जो नहीं कराया गया। दूसरे दिन यानि 14 मार्च को यह कहकर लौटा दिया गया कि आज होली है। घायलों के परिजन मेडिकल के लिए 15 मार्च को दो बार थाने गये और दोनों बार यह कहकर लौटा दिया गया कि आज पुलिस की होली है। इसके बाद पीड़ित लोग विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से मिले। विधायक के हस्तक्षेप के बाद 15 मार्च को शाम के समय घायलों का मेडिकल हो सका।

पुलिस के रवैये से गैलाना के लोगों में आक्रोश पनप रहा था। पांच घायलों में से एक युवक लोकेश बघेल की आज जब मौत हुई तो मृतक के परिवारीजन व अन्य लोग आज फिर थाने पहुंचे। लोकेश के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने थाने में मौजूद दरोगा से पूछा कि इस घटना को हुए छह दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने अभी तक न तो सीसीटीवी चेक किए हैं और न किसी की गिरफ्तारी की है। इस पर दरोगा ने तल्ख अंदाज में कहा कि अब तुम हमें बताओगे कि पुलिस को क्या करना चाहिए।

दरोगा की इसी बात ने मृतक के परिजनों को बुरी तरह आहत कर दिया। घर में जवान बेटे की लाश रखी थी और पुलिस का ये रवैया। वे तो फरियाद लेकर पहुंचे थे। पुलिस के रवैये को लेकर गुस्सा तो पहले से ही था। गांव में आकर लोगों को पुलिस के अभद्र व्यवहार के बारे में बताया तो लोग और अधिक आक्रोशित हो उठे। सभी लोकेश के शव को लेकर हाईवे पर पहुंच गये और शव को वहां रखकर जाम लगा दिया। 

SP_Singh AURGURU Editor