चमक जाएगा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के आसपास का क्षेत्र, कारीडोर का काम जल्द शुरू होगा

आगरा की घनी आबादी में स्थित श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के कारीडोर के लिए यूपी सरकार ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर कर दी है। इसके साथ ही सीओडी कालोनी स्थित श्री फूलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार भी होगा।

Sep 8, 2024 - 19:24
 0  13
चमक जाएगा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के आसपास का क्षेत्र, कारीडोर का काम जल्द शुरू होगा

आगरा। श्रीमनःकामेश्वर महादेव के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। घनी आबादी रावतपाड़ा में भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों को अब यहां पहुंचकर सुखद अहसास होगा। मंदिर के चारों ओर के क्षेत्र में मंदिर से जुड़े मार्गों पर कारीडोर विकसित किया जा रहा है। यूपी सरकार ने इसके लिए साढ़े तीन करोड़ से अधिक की धनराशि मंजूर कर दी है। इसके साथ ही सीओडी कालोनी स्थित श्री फूलेश्वर महादेव मंदिर का भी 1.27 करोड़ रुपये से जर्णोद्धार होगा। 

शहर के चारों कोनों पर प्राचीन शिवालय हैं। प्राचीन मंदिरों को विकसित करने की कड़ी में श्रीमनःकामेश्वर महादेव मंदिर के कॉरिडोर एवं सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। कारीडोर के लिए 2.57 करोड़ और मंदिर के पास ही तिकोनिया पर सौंदर्यीकरण के काम पर 1.05 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अवमुक्त धनराशि से मंदिर परिसर के चारों तरफ के पहुंच मार्गों पर कोबल स्टोन, नाली निर्माण, मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के बाहर रेलिंग स्टोन और फर्श निर्माण, विद्युत पोल व सजावटी लाइट्स, मुख्य द्वारों का लाल पत्थर से सौंदर्यीकरण और कॉरीडोर मार्ग पर चित्रकारी जैसे काम होंगे। 

कॉरिडोर के बाहर सौंदर्यीकरण के लिए अवमुक्त धनराशि से रावतपाड़ा तिकोनिया एवं दरेसी मार्ग पर नाली एवं इण्टरलॉकिंग मरम्मत, रावतपाड़ा तिकोनिया पर सजावटी लाइटें, और शिवजी का हाथ सहित डमरू की आकृति स्थापित करने का कार्य होगा। तिकोनिया मंदिर का लाल पत्थर से सौंदर्यीकरण और मार्बल पत्थर से फर्श का निर्माण कार्य भी होगा। इसके साथ ही सीओडी कॉलोनी स्थित फूलेश्वर महादेव मंदिर में दो आकर्षक प्रवेश द्वारों के साथ ही पुजारी कक्ष, टॉयलेट ब्लॉक, भक्तों के लिए यात्री शेड का निर्माण और वाहय विद्युतीकरण एवं साइड डवलपमेंट के काम कराए जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor