प्रशासन ने भाजपा सांसदों, विधायकों और नेताओं को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' दिखाई
आगरा। गुजरात में हुए दंगों की बात तो होती है, लेकिन ये दंगे क्यों हुए, इसे उजागर करती फिल्म द साबरमती रिपोर्ट चर्चाओं में है। इस फिल्म को आज लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा, वहीं आगरा में भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी यह फिल्म देखी। सर्व मल्टीप्लेक्स में भाजपा नेताओं के लिए इस फिल्म के विशेष शो का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का यह विशेष शो देखने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, अधिकांश भाजपा पार्षद, जिले के ज्यादातर ब्लाक प्रमुख, भाजपा के जिला और शहर के वरिष्ठ नेता भी सर्व मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने पहुंचे हुए हैं।
कल ही यह खबर सामने आई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखेंगे। प्रदेश की योगी सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने इस फिल्म के विशेष शो का आयोजन भाजपा सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए किया है। बताया गया है कि न केवल आगरा, बल्कि पूरे प्रदेश के हर जिले में भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं को यह फिल्म दिखाने का इंतजाम संबंधित जिलों के प्रशासन की ओर से किया गया है।
ये फिल्म अविनाश सिंह तोमर और अर्जुन भांडेगांवकर द्वारा लिखी गई है और इसे धीरज सरना ने निर्देशित किया है। एकता आर कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस ये पॉलिटिकल थ्रिलर देश की सबसे बड़ी और सच्ची घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है। इस फिल्म ने 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
What's Your Reaction?