बांग्लादेश की टीम से टेस्ट सीरीज कल से, अश्विन हो सकते हैं मेहमान टीम के लिए खतरा

चेन्नई। पाकिस्तान को उसके घर में ही रौंदने के बाद बांग्लादेश के हौसले काफी बुलंद हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह पूरी तैयारी से उतरेगा। उसके कोचिंग स्टाफ की निगाहें और प्लानिंग पूरी तरह से भारत के सूरमा खिलाड़ी पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ों के लिए होगा, लेकिन देखा जाए तो उसे सबसे अधिक खतरा किसी और ही भारतीय खिलाड़ी से है। वह हैं रविचंद्रन अश्विन।

Sep 18, 2024 - 14:42
 0  2
बांग्लादेश की टीम से टेस्ट सीरीज कल से, अश्विन हो सकते हैं मेहमान टीम के लिए खतरा

 

 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने वाली है। पहले टेस्ट की मेजबानी चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सीनियर प्लेयर्स भी एक्शन में नजर आएंगे। कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाते नजर आए। हालांकि बांग्लादेश इस वक्त अच्छी फॉर्म में है। हालांकि भारत भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के लिए चेन्नई टेस्ट में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। चेन्नई में अश्विन का रिकॉर्ड गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का रहा है। ऐसे में अश्विन एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन कर उभर सकते हैं।

 

38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.60 के बॉलिंग एवरेज के साथ 30 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इस मैदान में चार बार पंजा भी खोला है। इसके अलावा बात करें उनकी बल्लेबाजी की तो, चेन्नई में पैदा हुए इस सूरमा ने अपने होम ग्राउंड में 38 की बैटिंग एवरेज से 229 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है।



 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow