Video News : आगरा में सांप और कुतिया की ऐसी लड़ाई कि रौंगटै खड़े हो गए, वीडियो में देखें कौन जीता ?
आगरा। मां तो मां होती है। वह फिर चाहे इंसान हो या फिर जानवर। मां जब अपने बच्चे पर खतरा देखती है तो अपनी जान जोखिम में डालकर उससे जा भिड़ती है जो उसके बच्चों के जीवन को खतरा पैदा कर रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर में हुआ, जहां एक कुतिया उस सांप से भिड़ गई जिसने उसके नवजात पिल्ले को डंस लिया था। सांप के दो टुकड़े करने के बाद ही इस कुतिया का गुस्सा शांत हुआ।
यह घटनाक्रम थाना सिकंदरा क्षेत्र की अर्जुन विहार कालोनी (ककरैठा) का है। इस कालोनी में काले रंग की एक कुतिया रहती है। कालोनी के घरों से उसका पेट भरता है। कालोनी के ही एक खाली प्लाट में कुतिया ने कुछ समय पहले सात पिल्लों को जन्म दिया था। पिछले दिनों की भारी बारिश में कुतिया के चार पिल्ले मर गए थे।
अपने चार बच्चों को खोने वाली इस बेजुबान के दर्द को वही समझती होगी। अब वह तीन बच्चों की देखरेख कर रही थी। विगत 21 सितंबर को कालोनी के पीछे स्थित जंगल से एक लम्बा सांप उस प्लाट तक पहुंच गया जहां काली कुतिया ने अपने बच्चे रखे हुए थे। इस सांप ने तीन पिल्लों में से एक को डंस लिया। कुतिया ने फन मारते सांप को देख लिया।
इसके बाद तो पिल्लों की मां रौद्र रूप में आ गई। प्लाट से निकलकर सड़क पर होते हुए भागते सांप को कुतिया ने दौड़कर दबोच लिया। कुतिया ने अपने मुंह और पैरों से बार-बार सांप पर हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सांप भी बचने की कोशिश करता है, लेकिन कुतिया उसे छोड़ती नहीं और तब तक प्रहार करती रहती है जब तक कि उसने सांप के दो टुकड़े नहीं कर दिए।
कालोनी के लोग एक जानवर मां के गुस्से के गवाह थे। कुतिया ने जब सांप का खात्मा कर दिया तो अर्जुन विहार के निवासी सेना के जवान प्रदीप चौहान और अन्य को यह चिंता थी कि कहीं सांप का जहर कुतिया पर असर न कर जाए क्योंकि कुतिया ने अपने मुंह से ही सांप के दो टुकड़े किए थे। इस पर प्रदीप चौहान ने मिठाई मंगाई और कुतिया को यह सोचकर खिलाई कि मिठाई के कारण सांप के जहर का कुतिया पर असर नहीं होगा।
बहरहाल घटना के नौ दिन बाद भी कुतिया पूरी तरह स्वस्थ है। हां, उसका वह पिल्ला नहीं बच सका, जिसे सांप ने डंसा था। अपने बच्चे की जान लेने वाले सांप के दो टुकड़े करने वाली यह बेजुबान मां अब कालोनी के लोगों के लिए और अधिक दुलारी हो गई है।
What's Your Reaction?