भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर के बाद तनातनी बढ़ी

आगरा। भाजयुमो के नेता का निर्माण सील किए जाने से उत्पन्न विवाद क्या गुल खिलाता है, यह तो वक्त ही बताएगा पर एडीए की ओर से युवा मोर्चा के नेताओं के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के बाद स्थिति आमने सामने की बन गई है।

Mar 12, 2025 - 14:07
 0
भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर के बाद तनातनी बढ़ी
मंगलवार का यह चित्र तब का है जब भाजपा के दो नेता एडीए वीसी से मिलने पहुंचे थे। यह मानते हुए कि भाजपा वाले फिर से एडीए का घेराव करने आए हैं, वीसी दफ्तर परिसर में ही कुर्सी डालकर बैठ गईं थीं।

जिन अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई उनकी सूची बनाई, इसे मुख्यमंत्री को सौंपेंगे दोनों भाजपा नेता

नामजद भाजपा नेताओं ने एडीए की शह पर हो रहे अवैध निर्माणों की कुंडली तैयार कर ली है और इसको लेकर वे वीसी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं। 

सोमवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष शैलू पंडित और ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत के नेतृत्व में एडीए में तालाबंदी कर दी थी। साथ ही कार्यकर्ता वहीं धरना देकर बैठ गए थे। धरने के बाद दबाव में आए प्राधिकरण ने दोपहर बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर जगदीशपुरा क्षेत्र के दो निर्माण सील कर दिए थे। इसके बाद धरना भी समाप्त हो गया था। 

मंगलवार को भाजपा नेता गौरव और शैलू एडीए वीसी को प्राधिकरण कर्मियों की शह पर हो रहे उन अवैध निर्माणों की सूची सौंपने पहुंचे थे, जिनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्राधिकरण की फाइलों में इन अवैध निर्माणों के सील और ध्वस्तीकरण के आदेश हो रखे हैं पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

जब ये दोनों नेता प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया। इतना ही नहीं, वीसी ख़ुद प्राधिकरण कार्यालय के अंदर बने मंदिर वाली सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ गईं और पूरा स्टाफ उनके इर्द-गिर्द खड़ा हो गया था।

इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने थे। वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण के इंजीनियर ने दोनों नेताओं को नामजद करते हुए 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

रिपोर्ट दर्ज के बाद दोनों भाजपा नेताओं ने भी प्राधिकरण वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह अवैध निर्माणों की पूरी सूची मुख्यमंत्री को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। यदि उनके द्वारा तैयार सूची पर कार्रवाई हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। दोनों नेताओं ने तैयार की गई सूची के साथ साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। 

युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत का कहना है कि उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों की शह पर हो रखे अवैध निर्माणों की पूरी सूची तैयार कर ली है। जल्द ही सूची शासन को सौंप दी जाएगी। साथ ही युवा मोर्चा वीसी की मनमानी नहीं चलने देगा। कल की घटना के बारे में उनका कहना है कि वह दो ही लोग वीसी को इस सूची को देने गए थे। उनका कहना है कि वह एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं। अब वह एडीए के कारनामों का खुलासा करेंगे।