बाह की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू
आगरा। बाह विधान सभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को न केवल मंजूरी मिल गई है, अपितु इसकी निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भाऊपुरा और स्याहीपुरा की सड़कों के चौड़ा होने से क्षेत्र के लोगों के लिए में यातायात बहुत सुगम होगा।
क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने 14 किलोमीटर लम्बी इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए पिछले महीने ही प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान को भी एक मांग पत्र सौंपा था। लोक निर्माण विभाग ने इस पर त्वरित कार्यवाही की और दोनों ही सड़कों का एस्टीमेट स्वीकार कर निविदा की कार्यवाही भी शुरू हो गई है।
विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि स्याहीपुरा से बिजौली घाट तक की सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम 18.826 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसी प्रकार 9.86 करोड़ की लागत से भाऊपुरा से गूंगावली तक के मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक ने दोनों सड़कों के सुधार कार्य को तुरंत मंजूरी दिए जाने और निविदा की प्रक्रिया शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य सभी संबंधितों के प्रति आभार प्रकट किया है।
What's Your Reaction?