नगर निगम के संभव दिवस में दस शिकायतें, निस्तारण के निर्देश
आगरा। नगर निगम में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में दस लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण को लेकर थीं। सुनवाई कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों की जांच कर प्राथमिकता पर निपटाये जाने के निर्देश दिये।
वार्ड 57 की पार्षद फूल प्यारी ने उर्खरा के अंतर्गत राजाराम की बगिया पुलिस बूथ से लेकर छोटे उर्खरा की पुलिया तक अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की। इस पर अपर नगर आयुक्त ने प्रभारी अतिक्रमण को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
भावना स्टेट चौराहा ब्राइट कॉम्पलेक्स, कामायनी के सामने और एसपीएस पब्लिक स्कूल के सामने से अब्दुल अजीज ने अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की। केके नगर के बबलू ने रोड पर अवैध तरीके से नाली बढ़ाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की।
रमेश चंद भारती नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी ने प्राथमिक विद्यालय नया घेर रिंग रोड पुलिस चौकी के बराबर सेसीएंडडी वेस्ट हटवाये जाने और श्याम नगर बोदला के रमेष चंद और अर्जुन सिंह चौधरी ने खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की समस्या बताई।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त सरिता सिंह ,अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?