उत्पीड़न संबंधी रिपोर्ट तेलंगाना सरकार जारी करे- सामंथा

हैदराबाद। लिंग भेद और यौन शोषण का मामला अब तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी सतह पर आ गया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद अब टालीवुड में भी 2022 में बनी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की जाने लगी है। सामंथा रुथ प्रभु ने तेलंगाना सरकार से इसकी मांग की है।

Sep 1, 2024 - 15:24
Sep 1, 2024 - 16:03
 0  19
उत्पीड़न संबंधी रिपोर्ट तेलंगाना सरकार जारी करे- सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु

इसके बाद फिल्म निर्देशक नंदिनी रेड्डी, अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू, गायिका चिन्मयी श्रीपदा और कौशल्या के साथ ही सुमा कनकाला तथा कई अन्य ने सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग दोहराई  है। एक सब कमेटी का गठन 2019 में की गई थी ताकि फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण संबंधी शिकायतों की जांच की जा सके। इसमें कई सरकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ ही सिविल सोसाइटी के सदस्य भी थे। हालांकि इस रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया जा सका। 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं सामंथा ने कहा कि सरकार यदि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दे तो इससे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सचाई भी सामने आ सकेगी। गौरतलब है कि इस कमेटी का गठन तब किया गया था जब श्रीरेड्डी नाम की अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म में यौन अपराध के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow