रेप का शिकार बनी किशोरी सदमे में, होटलों पर फिर उठ रहे सवाल
आगरा। टैक्सी ड्राइवर की हवस का शिकार बनी ताजगंज की किशोरी अभी भी सदमे में है। रेप के आरोपी सौरव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के साथ ताजनगरी के होटल ड्रैजल को सील भी किया जा चुका है। पुलिस अब इस मामले में साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है ताकि आरोपी को कड़ी सजाई दिलाई जा सके।
इस घटना के बाद एक बार होटलों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आगरा के होटलों में कैसे घंटों के हिसाब से कमरे दे दिए जाते हैं जबकि पुलिस इस मामले में समय-समय पर होटलों के लिए दिशा निर्देश जारी करती रही है।
ताजगंज क्षेत्र की यह किशोरी अचानक गायब हुई थी। घर में नहीं दिखने पर परिजनों ने उसे आसपास भी तलाशा था। परिजन उसकी खोज कर ही रहे थे कि देर शाम वह घर लौट आई। वह बदहवास हालत में थी। पूछने पर परिजनों को बताया कि एकता चौकी के पास रहने वाला टैक्सी ड्राइवर सौरव उसे पिज्जा खिलाने के बहाने एक होटल में ले गया और वहां कमरे में बंद कर रेप किया।
परिजन अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे थे और पूरा वाकया बताया था। पुलिस ने बगैर देरी किए उस होटल को चेक किया, जहां किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर सौरव ने उसके साथ रेप किया था। होटल के कैमरों और एंट्री रजिस्ट्रर में सौरभ के आने की पुष्टि होने पर पुलिस ने पहले तो फोरेंसिक टीम को बुलाकर संबंधित कमरे से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद होटल को इसलिए सीज कर दिया क्योंकि सौरभ के साथ आई लड़की के किशोरी होने पर भी कमरा दे दिया गया।
पुलिस ने आरोपी सौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। उधर किशोरी अभी भी दहशत में है।
What's Your Reaction?