आगरा के स्कूल में कैटवॉक करती दिखीं टीचर्स, वायरल वीडियो की जांच

आगरा। जी ले हर पल-किसने ये देखा है कल..., मैं ख्याबों की शहजादी.... जैसे गीतों पर अपनी टीचर्स को कैटवॉक करते देख बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Mar 18, 2025 - 19:24
 0
आगरा के स्कूल में कैटवॉक करती दिखीं टीचर्स, वायरल वीडियो की जांच

-वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे 

टीचर्स स्कूल में ही एक-एक कर एक से बढ़कर एक परफॊर्म कर रही हैं। स्कूल में बच्चों के बीच कैटवॊक करतीं इन शिक्षिकाओं का एक वीडियो वायरल हो गया है, वायरल होते ही विभागीय अधिकारियों की जांच की जद में आ गया है।

यह वायरल वीडियो अछनेरा ब्लॉक के गांव पाली सदर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो में यहां की शिक्षिकाएं बच्चों के सामने फिल्मी गीतों पर कैटवॉक करती दिख रही हैं। वीडियो देख लग रहा है कि स्कूल में कोई फैशन शो चल रहा है। अपनी टीचर्स को वॉक करते देख बच्चे भी खुश हो रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि टीचर्स द्वारा यह सब स्कूल में उस समय किया जा रहा है, जो बच्चों को पढ़ाने का था। विद्यालय परिसर में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की गई है। 

इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी सौरभ आनंद का कहना है कि उनके पास भी यह वीडियो अभी कुछ देर पहले आया है। पहले वह इसकी जांच कर तय करेंगे कि यह स्कूल की पढ़ाई के दौरान बनाया गया है या किसी कार्यक्रम के दौरान बनाया गया है। यदि स्कूली पढ़ाई के दौरान यह बनाया गया होगा तो टीचर्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने का भी निर्देश है। संभव है कि ये गतिविधि भी उसी दायरे में हो, लेकिन फिर भी यह जरूर जांचा जाएगा कि यह स्कूल में पढ़ाई के समय हो रहा था या स्कूल टाइम के बाद में।