बच्चे को तालिबानी सजा देने वाला शिक्षक गिरफ्तार
आगरा। पिनाहट के एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को टीचर ने पहाड़ा न सुनने पर बुरी तरह से पीटा। पिटाई से उसके शरीर पर नीले निशान तक बन गए हैं। छात्र की यह स्थिति हो गई है कि वह ठीक तरीके से चल भी नहीं पा रहा है। परिजनों ने पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत की लेकिन उन्होंने मामला गंभीरता से नहीं लिया तो अब पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला टोडा गांव के एमएस पब्लिक स्कूल का है। यहां एक टीचर ने आक्रोश में आकर छोटे बच्चे को बुरी तरह से पीटा। छात्र रोते हुए घर पहुंचा तो उसने परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों ने पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत की है तो उन्होंने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने अब पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग की तो थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?