टैक्सी ड्राइवर ने एक भाई की टांग तोड़ी और दूसरे का सिर फोड़ दिया
आगरा। ताजमहल के नजदीक ताजनगरी फेस 1 में आज एक टैक्सी चालक ने दो व्यवसाई भाइयों को बुरी तरह घायल कर दिया। टैक्सी चालक ने एक भाई की टांग तोड़ दी तो दूसरे का सिर फोड़ दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
-ताजमहल के निकट शिल्पग्राम रोड पर व्यवासायी भाइयों पर किया गया हमला, घर के आगे टैक्सी खड़े करने का विरोध करने पर हमलावर हुआ ड्राइवर
ताजनगरी फेस 1 में शिल्पग्राम रोड पर यह घटना हुई। यह क्षेत्र ताजमहल पूर्वी गेट की पार्किंग के नजदीक है। टैक्सी चालक पार्किंग के पैसे बचाने के लिए प्रायः लोगों के घरों के सामने अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे निवासियों को परेशानी होती है। यहीं पर एमआईजी 6 में रहने वाले शर्मा पेइंग गेस्ट हाउस के संचालक शिवांकर शर्मा के घर के आगे आज सुबह एक टैक्सी चालक ने अपनी गाड़ी यूपी80डीटी 7511 खड़ी कर दी।
शिवांकर ने मना किया तो टैक्सी चालक विवाद करने लगा। अचानक उसने अपनी टैक्सी की डिक्की से एक लाठी निकाली और शिवांकर पर हमला बोल दिया। टैक्सी चालक ने शिवांकर की टांग पर लगातार लाठी से वार किया, जिससे उसकी टांग की हड्डी टूट गई।
शोरगुल सुनकर शिवांकर का छोटा भाई घर से बाहर आया तो टैक्सी चालक ने उसके सिर में लाठी से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से यह कहते हुए भागा कि तूने मेरा चालान कराया है, तुझे छोड़ूंगा नहीं।
टैक्सी चालक के हमले से घायल दोनों भाइयों को आसपास के लोगों ने शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित शिवांकर ने यूपी 112 पर घटना की सूचना दी। बसई पुलिस चौकी इंचार्ज ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना का ब्यौरा लिया।
शिवांकर का कहना है कि ओला और उबर के टैक्सी ड्राइवर सुबह से लेकर रात तक शिल्पग्राम से ताज होटल तक सड़क किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी रखते हैं। इससे यहां के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने पर टैक्सी चालक झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।
What's Your Reaction?