जीएसटी में हुए परिवर्तनों पर कर अधिवक्ताओं ने की माथापच्ची
आगरा। जीएसटी में हाल ही में हुए परिवर्तनों को जारी हुए नोटिफिकेशन, सर्कुलर, नियम 164 के प्रावधानों, मैटल स्क्रैप की ख़रीद-बिक्री में हुए संशोधनों पर टैक्सेशन बार एसोसिएशन आगरा की जीएसटी स्टडी सर्किल के सदस्यों ने विस्तार से विचार-विमर्श किया।
परिचर्चा का आयोजन जयपुर हाउस स्थित राज्य वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय के सभागार में किया गया। बैठक की शुरूआत मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर की गयी।
एसजीएसटी स्टडी सर्किल के चेयरमैन एडवोकेट सतीश चन्द्र गुप्ता द्वारा जीएसटी अधिनियम में हुए नवीन संशाधनों पर प्रकाश डाला गया। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार सहगल द्वारा अपने अध्यक्षीय उदबोधन में आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचर्चा के विषयों को लेकर सूक्ष्म रूप से व्याख्या की।
परिचर्चा में अधिवक्ता अभिनव बंसल, मनु कुलश्रेष्ठ, अंकित अग्रवाल तथा सीताराम छाबड़ा द्वारा हाल ही में परिवर्तित हुए नोटिफिकेशन, सर्कुलर, टैक्स रेट नोटिफिकेशनों के सम्बन्ध में अध्ययन कर उपस्थित अधिवक्ताओं के मध्य विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया। संस्था के महासचिव संजय भटनागर द्वारा संचालन किया गया।