थाना कमलानगर में टप्पेबाजी, केला विक्रेता को पुलिसकर्मी बनकर ठगा

आगरा। शहर में टप्पेबाजी की घटनाओँ में लगातार इजाफा हो रहा है। टप्पेबाज कभी पर्ची निकाल कर पैसा कमाने तथा कभी पुलिसकर्मी बनकर जेवर उतरवाने जैसे नये नये तरीके अपना रहे हैं।

Sep 4, 2024 - 12:52
 0  37
थाना कमलानगर में टप्पेबाजी, केला विक्रेता को पुलिसकर्मी बनकर ठगा


 
थाना कमलानगर के अंतर्गत कल एक टप्पेबाज एक केला विक्रेता को लगभग तीन हजार का चूना लगाकर फरार हो गया। 
हुआ यूं कि बल्केश्वर महादेव मंदिर रोड पर एक बुजुर्ग केले की ठेल लगाते हैं। शाम साढ़े पांच बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ठेल पर पहुंचा। युवक की कद काठी किसी पुलिसकर्मी जैसी दिखती थी। 
ठेल पर पहुंचते ही उसने बुजुर्ग से किसी पुलिसकर्मी की तरह पूछताछ शुरू कर दी। बुजुर्ग पर आरोप लगाया कि उसे सूचना मिली है कि वह केले की आड़ में चरस गांजा की पुड़िया बेचता है। केले वाले ने सफाई देनी शुरू की तो उसने केले के गुच्छों को हटाकर देखना शुरू कर दिया। 
बुजुर्ग सकपका गया। उसे लगा कि यह शायद पुलिसवाला है। साथ ही टप्पेबाज ने कहा कि थोड़ी दूर पर दरोगा जी खड़े हैं। यह कहकर उसने बुजुर्ग की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी में बुजुर्ग की जेब में पालीथिन में रखे तीन हजार रुपये भी उसके हाथ में आ गए

। पालीथिन को सूंघकर टप्पेबाज कहने लगा कि इसमें तो चरस की महक आ रही है। यह कहते हुए उसने पैसे अपनी जेब में रखे और मोटरसाइकिल स्टार्ट कर नौ दो ग्यारह हो गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow