दूसरों की मदद और शिक्षा को समर्पित राधे-राधे को तपन सम्मान
आगरा। तपन फाउंडेशन और लीडर्स आगरा ने प्रमुख शिक्षाविद डॉ. एससी अग्रवाल को उनके घर जाकर तपन सम्मान से सम्मानित किया।
-डॉ. एससी अग्रवाल के घर जाकर किया लीडर्स आगरा ने सम्मान
लीडर्स आगरा परिवार ने घर जाकर बुजुर्ग विभूतियों के सम्मान समारोह के अंतर्गत आगरा कॉलेज के सेवानिवृत रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. एससी अग्रवाल को उनके जयपुर हाउस स्थित निवास पर पहुंचकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग, निर्यातक अनुराग मित्तल और हरिकांत शर्मा ने उनको शाल ओढ़ाया। रवि गिड़वानी, डॉ अशोक कुशवाह, सुनील बग्गा और मेहरवान् खान ने इलाइची की माला पहनाई। अभिनन्दन पत्र सुनील जैन, स्वीटी चौहान, आयुषी गुप्ता, हिमांशु सक्सेना ने भेंट किया। स्वागत पट्टिका रोबिन जैन, आशुतोष शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा ने पहनाई। प्रतीक चिन्ह, सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ अंबरीश अग्रवाल, मुकुल गर्ग, अनुराग मित्तल और, डॉ अशोक कुशवाह राजू सविता ने प्रदान किया।
लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया राधे राधे के नाम से विख्यात डॉ. एससी अग्रवाल वृंदावन के मूल निवासी हैं।
अग्रवाल कहते हैं कि राधा बनो न कि रुक्मणि। गांधारी के शाप से डरकर यदि मदद से पीछे हट गये तो कृष्ण भक्ति व्यर्थ है।
आपने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद, शोधवृत्ति, अध्यापक फैलोशिप समेत अनेकों पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी निर्धन व असहाय विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं।
What's Your Reaction?