मोशन अकेडमी का तन्मय अग्रवाल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा का बना आगरा टॉपर
आगरा। आगरा की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान मोशन अकेडमी आगरा के छात्रों का जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम में शहर में दबदवा रहा।

मोशन अकेडमी के छात्र तन्मय अग्रवाल ने आईआईटी-जेईई परीक्षा 2025 के परिणाम 104वीं रैंक हासिल कर आगरा मंडल में टॉपर बनने का खिताब हासिल किया। मोशन अकेडमी आगरा से 110 छात्रों का चयन आगामी आईआईटी-एडवांस परीक्षा के लिए हुआ है।
साथ ही अन्य छात्र आदित्य राज सिंह रैंक-1167, नितेश प्रताप रैंक-3082, विशाल रैंक-4041, देव प्रजापति रैंक-4176, कृष्णा शर्मा रैंक-4378, अंकित वर्मा रैंक-4485, शुभ मित्तल रैंक-5035, अक्षरा गुप्ता रैंक-6983, क्रिश पाल सिंह रैंक-8510, फैजान अली रैंक-9985, दिव्यांशु सिंह रैंक 10545, हर्षित सिंह रैंक-10939, रिशी गोयल रैंक-13107, कनक रैंक-13245, दिव्याशु समाधिया रैंक-14351, ईशान मित्तल रैंक-17298, आशिष रैंक-17544, पार्थ गोयल रैंक-17622, माँ. अबु बकार रैंक-17970, तनिष्क गोयल रैंक-18203, मेहुल गुप्ता रैंक-20374, कृति गर्ग रैंक-21020, आदि मोशन अकेडमी से 110 छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में सफलता पाकर अपने माता-पिता और मोशन अकेडमी का नाम रोशन किया है।
मोशन अकेडमी आगरा के 110 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी-जेईई की मेन परीक्षा में सफलता पाकर एडवांस परीक्षा की पात्रता पा ली है। छात्रों ने अपनी इस बेहतरीन सफलता का श्रेत्र मोशन अकेडमी की आईआईटीअन फैकल्टी टीम के साथ - साथ संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अरूण शर्मा को दिया। संस्थान की ब्रॉच मैनेजर सुजाता शर्मा ने परीक्षा में सफल छात्रों को मिठाई खिलाई और उन्हें एडवांस परीक्षा के लिए और अधिक मेहनत करने को कहा। साथ ही संस्थान के जॉइन्ट डायरेक्टर विशाल शर्मा ने सफल छात्रों को बधाई देते हुऐ कहा कि मोशन अकेडमी के दोनों एम.जी. रोड आगरा व नेहरू एन्कलेव चौराहा, 100 फुटा रोड राजपुर, ताजनगरी ब्रांचों पर आज से आईआईटी व नीट के नये बैचों का शुभारंभ होने जा रहा हैं। इच्छुक छात्र मोशन अकेडमी से आईआईटी-जेईई व नीट की तैयारी करने के लिए 9719905151 व 9997263131 मोवाइल नंम्बर पर संर्पक कर सकते हैं।