ताज पर भी प्रदूषण के असर से धुंध और स्माग में लिपटा दिखा यह धरोहर
आगरा। सर्दियों का मौसम आते ही ताजमहल का दीदार पर्यटकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सुबह के समय ताजमहल धुंध और स्मॉग की मोटी परत से ढंका रहा। इस धुंध ने ताजमहल की खूबसूरती और उसकी अद्भुत सफेदी को पूरी तरह ढंक लिया, जिससे पर्यटक मायूस नजर आए।
सोमवार को ताजमहल के आसपास घना स्मॉग छाया रहा, जिसने इस ऐतिहासिक धरोहर की चमक को पूरी तरह फीका कर दिया। आमतौर पर सफेद संगमरमर से बनी यह इमारत, जो अपनी अनोखी चमक के लिए जानी जाती है, स्मॉग के कारण धुंधली दिखाई दे रही थी। सुबह-सुबह ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को उसकी स्पष्ट झलक नहीं मिल पाई। ताजमहल के पास मौजूद यमुना नदी के किनारे भी धुंध और प्रदूषण का असर साफ देखा गया।
हर साल इस मौसम में धुंध और स्माग से आम लोगों का जीना भी दूभर हो जाता है। इसका एकमात्र कारण प्रदूषण है, जो जनजीवन पर गहरा असर डाल रहा है। आगरा में कई ऐसी जगहें हैं, जो प्रदूषण के लिहाज से काफी खतरनाक समझी जाती हैं। इसका असर ताजमहल तक साफ देखा जाता है। अब दिवाली में फिर से प्रदूषण के कई गुणे बढ़ने के आसार हैं।
What's Your Reaction?