ताज बैराज को केवल एक एनओसी का इंतज़ार

आगरा। ताज बैराज एनएमसीजी से एनओसी मिलते ही बनना शुरू हो जाएगा। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की केवाईसी करायी जाएगी ताकि उनके खाते में जल्द पैसा आ सके। साथ ही रजवाह आगरा, माइनर श्यामो व गढ़सानी को आदर्श नहर बनाया जा रहा है। इसका कार्य प्रारम्भ करने को जल्द टेंडर जारी होगा।

Sep 10, 2024 - 19:50
 0  15
ताज बैराज को केवल एक एनओसी का इंतज़ार

यह सभी फैसले आज जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक में लिए गए। बैठक में जनपद में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि राजवाह आगरा, माइनर श्यामौ एवं माइनर गढ़सानी को आदर्श नहर बनाने हेतु टैण्डर की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही अनुबन्ध गठित कर कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा। अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी माह से प्रस्तावित सिल्ट सफाई का कार्य मानक के अनुसार व गुणवत्तापूर्वक समय से कराया जाये। बैठक में नलकूप विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने नहर पटरी पर लगे विद्युत पोलों को हटाये जाने के लिये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये। 
बैठक में कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि 38000 किसानों की इकेवाईसी  न होने के कारण सम्मान निधि प्राप्त नही कराई जा सकी है, जिनमें से 5000 किसानों का डाटा ठीक करा दिया गया है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सम्मान निधि से वंचित किसानों की ई०के०वाई०सी० पूर्ण कर जल्द ही सम्मान निधि उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण के बाद पौधो को संरक्षित रखने का कार्य भी विभाग द्वारा किया जाए। 
उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये कि “हर घर नल“ परियोजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये। नलों के कनेक्शन हेतु खोदी जा रही सड़क को भी ठीक से बनवाया जायें, जिससे किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। 
    बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, जल निगम आगरा, सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा, के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow