तहव्वुर राणा 18 दिन की रिमांड पर एनआईए को सौंपा गया, आज से पूछताछ
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की रिमांड पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है। कोर्ट में देर रात तक इस मामले में सुनवाई चली। एनआईए ने राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी थी। सुरक्षा एजेंसियां आज से राणा से पूछताछ का सिलसिला शुरू करने जा रही हैं।

जानकार सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के अलावा रॊ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम राणा से पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार, राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा और उसका ट्रायल दिल्ली की NIA कोर्ट में होगा।
तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रची थी। उसका नाम डेविड हेडली के साथ भी जुड़ा है, जो पहले ही इस मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।
राणा के भारत आने के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए सतर्क हैं। इस प्रत्यर्पण को भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।