सूरज हत्याकांडः चौसिंगी पर फिर हुआ स्टेट हाईवे जाम करने का प्रयास
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के चौसिंगी गांव के एक युवक की पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में मंगलवार को लोगों ने आगरा-बाह स्टेट हाईवे को फिर से जाम करने का प्रयास किया।

क्षत्रिय नेता ओकेंद्र राणा आज पहुंचने वाले थे चौसिंगी, भारी भीड़ जुट चुकी थी
-चार नामजद आरोपियों में से एक की भी नहीं हो सकी है छह दिन में गिरफ्तारी
जाम लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रोड पर एकत्रित तो हो गए, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस ने जाम नहीं लगने दिया।
विगत 12 मार्च को बाह थाना क्षेत्र में आगरा-बाह रोड पर होलीपुरा कोल्ड स्टोरेज के पास साथियों संग बटेश्वर जाते युवक सूरज जादौन पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया था। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
घटना वाले दिन भी ग्रामीणों ने आगरा-बाह स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। उस दिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया था।
इधर सूरज जादौन हत्याकांड को लेकर गाजियाबाद के क्षत्रिय नेता ओकेंद्र राणा आज चौसिंगी गांव पहुंचने वाले थे। इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग चौसिंगी गांव में एकत्रित हो गए। हालांकि ओकेंद्र राणा यहां तक नहीं पहुंच सके क्योंकि पुलिस ने उन्हें मथुरा में ही रोक लिया था।
इधर गांव में एकत्रित लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि घटना के छह दिन बाद भी एक ही आरोपी की गिरफ्तारी न हुई है। ये लोग आज फिर आगरा-बाह स्टेट हाईवे को जाम करने पहुंच गए। चूंकि क्षत्रिय नेता ओकेंद्र राणा के गांव में आने की सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी, इसलिए चौसिंगी गांव में पहले से ही भारी पुलिस फोर्स मौके मौजूद था।
भीड़ रोड पर जाम लगाने लगी, लेकिन पुलिस बल ने ऐसा नहीं करने दिया। पुलिस ने लोगों को यह बताकर शांत किया कि हत्या के मामले में नामजद चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिशें दे रही है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उधर क्षत्रिय समाज के नेता ओकेंद्र राणा ने इस मामले में आगरा पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 20 मार्च तक सूरज जादौन के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे 21 मार्च को चौसिंगी गांव में पहुंचेंगे।