केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Sep 5, 2024 - 19:16
 0  3
केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल की याचिका पर लंबी सुनवाई चली। 

केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी जबकि सीबीआई की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दलीलें दीं। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने जमानत याचिका पर सुनवाई की।

केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग की है। हाल ही में शीर्ष अदालत ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, बीआरएस नेता के. कविता और आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर की जमानत याचिकाएं मंजूर की हैं। 
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ईडी की गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल को जमानत दे चुकी है। फिलहाल केजरीवाल शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते जेल में हैं।

हालांकि सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के मामले में निचली अदालत व हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया । इसके बाद  केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow