सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डुओं की जांच को एसआईटी बनाई

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के प्रसादम (लड्डुओं) में जानवरों की चर्बी मामले पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें शीर्ष कोर्ट ने जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी (एसआईटी) बना दी है। इसमें सीबीआई और राज्य पुलिस के दो-दो और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) का एक अधिकारी रहेगा। जांच की निगरानी सीबीआई डायरेक्टर करेंगे।

Oct 4, 2024 - 13:12
 0  8
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डुओं की जांच को एसआईटी बनाई

इससे पहले, एक अक्टूबर को आंध्र पुलिस ने मामले की एसआईटी जांच रोक दी थी। डीजीपी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि एसआईटी जांच को आगे बढ़ाना है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मिलावट मामले की सुनवाई कर रही है। केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, राज्य सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी, तिरुपति मंदिर की तरफ से सिद्धार्थ लूथरा और कपिल सिब्बल तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व चेयरमैन वाईवी सुब्बारेड्डी की तरफ से कपिल सिब्बल ने पैरवी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow