सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, प्रदूषण करने वालों के प्रति नरम क्यों?

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने दिल्ली में एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाले केंद्र सरकार के पैनल कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के फ्लाइंग स्क्वाड को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 29 अगस्त को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन की बैठक हुई। इसमें पराली जलाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। तीन साल पहले आदेश दिया गया था कि प्रदूषण करने वालों पर मुकदमा चले। आप आज तक उनके प्रति नर्म हैं, ऐसा क्यों?

Oct 3, 2024 - 13:02
 0  7
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, प्रदूषण करने वालों के प्रति नरम क्यों?

इस पर एडिशनल सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि सख्ती इसलिए नहीं की, क्योंकि प्रदूषण में लगातार गिरावट आ रही है। इस पर जज ने कहा कि आप इतने गंभीर हैं कि साल में तीन-चार बार बैठक करते हैं। सिर्फ लक्ष्य बता रहे हैं, परिणाम नहीं मिल रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow