सुखजीवन अकादमी, सरस्वती हॉकी जगाधरी, लखनऊ हॉस्टल और झांसी हॉस्टल सेमीफाइनल में पहुंचे
आगरा। आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन सरस्वती हॉकी जगाधरी, लखनऊ हॉस्टल और झांसी हॉस्टल ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
- ऑल इंडिया अंडर-19 हॉकी टूर्नामेंट में आज खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले
सोमवार को लीग चरण के अंतिम दिन खेले गए मैचों में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना, बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश, ग्रासरूट अकादमी कोलकाता और राजा करन सिंह हॉकी अकादमी करनाल को हार मिली और चारों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पहला मैच सरस्वती हॉकी जगाधरी और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना के बीच मैच हुआ। सरस्वती हॉकी जगाधरी ने मैच के पहले मिनट से ही अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना को आसानी से 10-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
विजेता टीम के लिए दीपक ने 4, रुधिरा-मनीष ने 2-2, आदित्य-अंकुश ने 1-1 गोल किया। दीपक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पार्षद मो. शरीफ खान व पूर्व पार्षद रामनरेश यादव ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा और बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश के बीच भिड़ंत हुई। उतार-चढ़ाव वाले मैच में सुखजीवन अकादमी ने एक बार पिछड़ने के बाद मैच में वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए 7-5 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बैतूल हॉकी के फैजल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
झांसी हॉस्टल ने 28-1 से दर्ज की आसान जीत
तीसरे मैच में झांसी हॉस्टल व ग्रासरूट हॉकी अकादमी कोलकाता के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग हुई। झांसी हॉस्टल ने मैच के चारों क्वार्टर में अपना दबदबा बनाते हुए मैच 28-1 से जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। झांसी हॉस्टल के लिए राघवेन्द्र ने 8, अंकित ने 5, विवेक-सोनू पटेल ने 3-3, इरफान, करन, शुभकरन ने 2-2 गोल किए। झांसी के अतुल को मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण डंग ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
चौथा मैच राजा करन सिंह हॉकी करनाल और लखनऊ हॉस्टल के मध्य हुआ। मैच को लखनऊ हॉस्टल ने 23-3 से जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के लिए शाहरूख ने 8 गोल किए। हाजी मो. इदरीश और प्रकाश नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले
संयोजक अमिताभ गौतम ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल दोपहर 12 बजे से सरस्वती हॉकी जगाधरी और लखनऊ हॉस्टल और दोपहर 1.45 बजे से दूसरा सेमीफाइनल सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और झांसी हॉस्टल के मध्य खेला जाएगा।
इससे पहले मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र यादव व सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान अजय कुमार सिंह, केपी सिंह यादव, दिलीप शर्मा, मनीष दिवाकर, गौरव शर्मा, परमजीत सिंह, राजू सोहल, धीरज मदान आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?